[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

सैनणी गांव में सड़क बाईपास का काम हुआ शुरू


रूण-नागौर
फखरुद्दीन खोखर

वाहन चालकों की मांग भदौरा,दीयावड़ी में भी बाईपास का काम हो शुरू

रूण नागौर -गांव रूण से भटनोखा -सेनणी-दियावड़ी होते हुए मानकपुर- खिवसर तक डामर सड़क स्टेट हाईवे 87 सी का निर्माण कार्य मार्च 2023 में शुरू हुआ था और यह कार्य लगभग पूरा भी हो गया हैं, मगर सेनणी ,दीयावड़ी और भदोरा में बाईपास नहीं बनने से बड़े ट्रक, ट्रेलर वाहन चालकों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

वाहन चालक नजीर अली पांडू, मांगू खान गोरी, मनफूल,रामवतार लालरिया,लतीफ लोहार और रामकिशोर डूकिया ने बताया हमारे वाहन लाइमस्टोन भरने के लिए इस सड़क मार्ग से माणकपुर जाते हैं, मगर सेनणी ,दीयावड़ी और भदोरा गांवों में विकट मोड़ ,किचड़,पतली गलीयों के  होने से सामने वाहन आने पर निकलना और वाहन वापस बैक लेना भी मुश्किल हो जाता है, इसीलिए बार-बार इन तीन गांवों में बाईपास की मांग मीडिया के माध्यम से हो रही है। गौरतलब हैं कि गांव रूण के स्टेट हाईवे 39 से शुरू होकर इस नई सड़क स्टेट हाईवे 87 सी से खींवसर की दूरी 54 किलोमीटर है।

मगर इन तीन गांवों में बाईपास नहीं होने से बड़े वाहन चालकों को बेहद परेशानी हो रही है। इसी प्रकार पुष्कर से जो पर्यटक मीरा नगरी मेड़ता सिटी में आते हैं उनको अक्सर खींवसर फोर्ट व ओसियां, रामदेवरा तीर्थ जाना पड़ता है उनके लिए मेड़ता सिटी से नागौर होकर खींवसर जाने तक 124 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है मगर इस नये सड़क मार्ग से जाने पर 90 किलोमीटर की दूरी ही तय करनी पड़ती है, ऐसे मे वाहन चालकों को स्टेट हाईवे 39 रूण से स्टेट हाईवे 63 और नेशनल हाईवे 62 खिवसर तक पहुंचने में समय के साथ-साथ ईंधन की भी बचत हो जाती है और कोई टोल टैक्स भी नहीं लगता है।  मगर तीन गांवों में बाईपास नहीं होने से कई बार वाहन चालकों को नागौर होते हुए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है।

इनका कहना है

राकेश चोयल ठेकेदार

सैनणी गांव में बाईपास के लिए हमारी टीम ने काम शुरू कर दिया है, 2 किलोमीटर लंबाई में यह बाईपास बनेगा और लगभग अगले महीने तक तैयार हो जाएगा

सहायक अभियंता
मुकेशकुमार ढाका

वाहन चालकों की समस्याओं को मदैनजर रखते हुए और मीडिया द्वारा बार-बार अवगत कराने पर सैनणी  में बाईपास कार्य शुरू कर दिया गया है और भदौरा में फरवरी महीने में काम शुरू हो जाएगा, इन दोनों गांवों में बाईपास बनने से वाहन चालकों को फायदा होगा और दीयावड़ी गांव के लिए भी बाईपास की मांग की हुई है।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]