
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
देश की आजादी में अपना योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानी व सदस्य भारतीय संविधान सभा, पद्मश्री डॉ. रत्नप्पा भरमप्पा कुम्हार की जीवन चरित का
प्रोफेसर वैद प्रदीप कुमार प्रजापति कुलगुरु (वाइस चांसलर) डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर के कर कमलों द्वारा जारी की गई ।

जानकारी देते हुए निर्माता निर्देशक -चिरँजी कुमावत ने बताया कि डॉ रत्नप्पा कुम्हार की इस बायोग्राफी में इनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित जीवनी को दर्शाया गया है। इस पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि डॉ.रत्नप्पा ने देश की आजादी से पूर्व संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है,

वही देश की आजादी के बाद डॉ. रत्नप्पा को भारतीय संविधान सभा का सदस्य बनाया गया । उन्होंने डॉक्टर बी आर अंबेडकर के साथ संविधान निर्माण मेंअपनी महत्वपूर्णभूमिका निभाई थी,

इन्हें पद्मश्री से नवाजा गया था,इस पर वॉइस चांसलर प्रजापति के कर कमलों द्वारा जीवन चरित जारी किया गया। इसअवसर समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।


Author: Aapno City News







