फुलेरा (दामोदर कुमावत)
कस्बे के आकाश्या टीबा स्थितश्री विश्वकर्मा मन्दिर पर विश्वकर्मा जयेन्ती महोत्सव का 2 दिवशीय शुभारम्भ झण्डारोहण के साथ शुरू किया गया, भगवान श्री विश्वकर्मा का अभिषेक प्रेमप्रकाश जाला ने किया , इस मौके पर महिलाओं व बालिकाओं के खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया,

जिसमें समाज की प्रतिभाओं ने भाग लिया। वही भगवान श्री विश्वकर्मा का विशेष एवं भव्य श्रगांर किया गया, वहीं रात्रि में जानेमाने गायक कलाकारों द्वारा जागरण आयोजित होगा। जबकि रविवार को बूंदवाल परिवार द्वारा झंडा रोहण किया गया,

जिसमे तहसील अध्यक्ष गुलाब चंद हरसोलीया, मन्दिर समिति अध्यक्ष यादराम कोतुकथलिया, मंत्री चंद्र कांत लावंडीवाल, मांगी लाल, चंद्र प्रकाश त्रिपाठी, सोहन लाल जाला, शांति लाल, छगन लाल धामा, कृष्णकांत जाला, मुरारी लाल,सुरेश कुमार, महेश कुमार,मोहनलाल,गुलाब चंद,विनोदकुमार सहित समाज बंधु मौजूद रहे।

Author: Aapno City News






