[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

नारी शक्ति कौशल संवधर्न योजना प्रशिक्षण बैच का  उद्घाटन।


युवतियों को पाठ्य सामग्री का नि:शुल्क वितरण।
फुलेरा(दामोदर कुमावत)
कस्बे के बालाजी रोड पर संचालित मनाली कंप्यूटर्स एंड कोचिंग सेंटर पर मुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना के तहत चयनित बालिकाओं को पाठ्य सामग्री का वितरण सेंटर प्रभारी प्रकाशचंद कुमावत की अध्यक्षता में किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्थानीय पार्षद हेमलता सैनी और विशिष्टअतिथि पार्षदआशा सैनी थी । अतिथियों ने फीता काट मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर, पुष्पहार पहनकर कार्यक्रम की शुरुआत की। तथा अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत  किया गया। मुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना के तहत चयनित बालिकाओं को निशुल्क  पाठ्य सामग्री वितरित की गई।

पार्षद हेमलता सैनी ने कहा कि राज्य सरकार ने बेटियों को सशक्त और आत्म निर्भर बनाने के लिए ऐसे प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना की गई है। जिससे बेटियों को कंप्यूटर की शिक्षा का भी ज्ञान हो। पार्षद आशा सैनी ने आधारभूत कंप्यूटर प्रशिक्षण (आर एस सी आई टी), जीएसटी टैली आधारित वित्तीय लेखांकन प्रशिक्षण (आर एस सी एफ ए ) में चयनित युवतियों को शुभकामनाएं प्रदान की।

अंत में सेंटर प्रभारी प्रकाशचंद कुमावत ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि महिला अधिकारिता , महिला एवं बाल विकास विभाग जयपुर द्वारा आर के सी एल के माध्यम से महिलाओं ओर बालिकाओं को आई टी सेक्टर में सशक्त बनाने के लिए ऐसे निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। इस मौके पर वंशिका, रितिका, गरिमा, प्रियंका, नेहा सहित कई लाभार्थी युवतियां मौजूद रही।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]