महात्मा ज्योतिबा फुले के वंशज प्रशांत यतीश फूले के स्वागत में उमड़ा माली सैनी समाज।


दीन और दुनिया के लिए अवतरित थे महात्मा फुले: प्रशांत यतीश
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
कस्बे के बालाजी रोड स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले सर्किल पर रविवारको पुणे महाराष्ट्र से महात्मा ज्योतिबा फुले की छठी पीढ़ी के कुल वंशज प्रशांत यतीश फुले के फुलेरा आगमन पर तहसील स्तरीय महात्मा ज्योतिबा फुले संस्थान एवं माली सैनी समाज की ओर से भव्य स्वागत किया गया

इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष किशन लाल सैनी ने समाज की ओर से प्रशांत यतीश फुले की खिदमत में पलक पांवड़े बिछाते हुए समस्त समाज की ओर से फूल मालाओं से जबरदस्त स्वागत करते हुए अभिनंदन किया। वहीं तहसील अध्यक्ष किशन सैनी ने उपस्थित जनसमूह को कहा कि आज हमारे अहो भाग्य है की महात्मा ज्योतिबा फुले की छठी पीढ़ी के चिराग आज हमारे बीच प्रत्यक्ष मौजूद हैं तहसील अध्यक्ष किशन सैनी ने फुले वंशज यतीश से गुजारिश की हमारे समाज को वह संदेश दें जो महात्मा फुले ने पूरे देश के दीन, दुखियों और पिछड़ों को सबल दिया था,

इस पर फुले वंशज प्रशांत यतीश फुले ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को संगठित रखने के लिए एक दूसरे के पूरक बानो, समाज के संपन्न लोग अपने से पिछड़ों का सहयोग करें और बच्चों को संस्कार और शिक्षा के प्रति जागरूक कर दें हमें आगे बढ़ाने से  कोई नहीं रोक सकेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता किशनलालसैनी ने की, विशिष्ट अतिथि अनुभव चंदेल, भंवरलाल सैनी, सुनील सैनी, कमला सैनी, काजल सैनी थे। इस मौके पर  समाज अध्यक्ष तेजकरण सैनी,संस्था के महामंत्री भंवरलाल सैनी  रामगोपाल सैनी, राज कुमार सैनी, धर्मेंद्र सैनी, हेमलता सैनी, आशा सैनी, पूजा भाटी, डालचंद सैनी  नानूराम सैनी,कैलाश सैनी, पिंटू गढ़वाल,लेखराजसैनी  हेमराज गढ़वाल, पार्वती सैनी, कमला सैनी सहित कई प्रबुद्धजन मौजूद रहें।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer