
फुलेरा (दामोदर कुमावत) पीएम श्री सेठ सूरजमल अग्रवाल महात्मा गांधी विद्यालय में सोमवार को एक भव्य कैरियर मेले का आयोजन किया गया। इस मेले का उद्देश्य विद्यार्थियों को करियर विकल्पों की जानकारी देना और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान करना रहा
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी सीए अर्पित मुगल, कन्हैया लाल, आई टी आई निदेशक फिरोज मोहम्मद,डॉ.अमित शर्मा, सुनील योगी, नरेंद्र कुमार और शिक्षाविद भंवरलाल कुमावत मौजूद थे।

अतिथियों ने विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में करियर के अवसरों पर विस्तृत जानकारी दी और उन्हें सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

कैरियर मेले में विद्यार्थियों को विभिन्न शैक्षणिक एवं व्यावसायिक कोर्स, तकनीकी शिक्षा, सरकारी व निजी नौकरियों, स्वरो- जगार और उद्यमिता के बारे में मार्गदर्शन दिया। अतिथियों ने छात्रों के प्रश्नों का उत्तर दिया और उनके संदेहों का समाधान किया।

प्रधानाचार्य मयंक कुमार शर्मा व विद्यालय प्रशासन ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और इस सार्थक पहल में सहयोग देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।


Author: Aapno City News







