
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। निकटवर्ती कस्बा बोरावड़ निवासी व श्री नारायणी सेना के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव जितेंद्र सैन का राजस्थानी सैन प्रगती मंडल मुंबई द्वारा स्वागत सम्मान किया गया।

प्रगती मंडल के बजरंग लाल रेनिवाल ने बताया की श्री नारायणी सेना के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव व सैन समाज चौरासी पट्टी के अध्यक्ष जितेंद्र सैन मुंबई दौरे पर रहे जहां उन्होने सैन समाज के लोगों से मिलकर श्री नारायणी सेना संगठन से जुड़कर संगठन को मजबूती प्रदान करने की बात कही। रेनिवाल ने बताया की सैन का राजस्थानी सैन प्रगति मंडल के सचिव सीए चेतन टांक के नेत्रत्व में सैन को श्रीमद्भागवत गीता व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। इस दौरान राजस्थानी सैन प्रगति मंडल के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।


Author: Aapno City News
