
फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे के आकाशया टीबा स्थित विश्वकर्मा मंदिर परिसर में भगवान विश्वकर्मा जयंती समारोह अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा तहसील फुलेरा के तत्वाधान में रविशंकर कोतुकुलिया की अध्यक्षता एवं कल्याणमल बूंदवाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में विशिष्टअतिथि गुलाबचंद,शेष नारायण, राजेंद्र प्रसाद, संतोष धामा, सोहनलाल, हनुमानलाल, गौतमस्वरूप, रामप्रसाद , मदनलाल, सी पी त्रिपाठी, चंद्रकांत, मांगीलाल, रमेशचंद कांसलीवाल, मांगीलाल लोवंडीवाल, रामगोपाल, चंद्रशेखर, प्रेमचंद आदि रहे। अतिथियों ने भगवान विश्वकर्मा के मंदिर में विधिवत रूप से पूजा अर्चना की। आगुंतक अतिथियों एवं भामाशाह का समिति सदस्यों द्वारा माल्यार्पण और साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

इस मौकेपर बच्चों के खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता हुई और समाज की होनहार प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत भामाशाहों, 80 वर्ष से अधिक उम्र के सामाजिक नागरिकों का सम्मान किया गया। साथ ही गत वर्ष के कार्यों एवं आय व्यय के लेखा जोखे के संदर्भ में सामूहिक चर्चा की गई एवं आगामी कार्यों एवं सामाजिक उत्थान को लेकर विचार विमर्श किया गया।

इससे पूर्व प्रातः काल को मंगल आरती के साथ हवन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मंच का संचालन शिक्षाविद प्रेम प्रकाश जाला ओर प्रमोद कोतुकथलिया ने अपने चिर परिचित अंदाज में किया। इस मौके पर रामावतार धामा, विजय कुमार खुरानिया, संपत लाल जांगिड़,कैलाशचन्द जांगिड़, मोहनलाल, प्रेमचन्द जांगिड़, दिनेश जांगिड़, गोपाल कृष्ण शर्मा, संजय खुरानिया सहित समाज के सैंकड़ों प्रबुद्धजन, मातृ शक्तियां और बच्चे मौजूद रहें।


Author: Aapno City News







