देशवाली समाज कार्यकारिणी का हुआ विस्तार फिजूल खर्च पर लगेगा प्रतिबंध : अध्यक्ष रियाजुद्दीन गोविंदगढ़


मकराना (मोहम्मद शहजाद)। देशवाली समाज के जिला नागौर की एक बैठक हरसौर में ब्रांच अध्यक्ष रियाजुद्दीन देशवाली की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान कमेटी के विस्तार पर चर्चा करते हुए कार्यकारिणी का विस्तार किया और नए पदाधिकारियों और सदस्यों को नियुक्ति पत्र देकर गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए समाज संगठन को मजबूती दिलाने की बात कही गई।

अध्यक्ष ने संगठन के बारे विस्तार से बताते हुए कहा कि समाज में फैली कुरीतियों, फिजूल खर्ची, गलत रसुमात पर प्रतिबंध लगेगा। उन्होंने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि आज का दौर शिक्षा का है अतः समाज के बच्चों को उच्च शिक्षा हेतु प्रेरित करें और समय समय पर उत्साह वर्धन का कार्य करें।

इस दौरान नवीन कार्यकारिणी में संरक्षक के रूप में मौलाना शाहबाज खान, नायब सदर सरदार खान, वरिष्ठ सलाहकार सत्तार खान सिसोदिया, सलाहकार शफी खान भकरी व सुभान खान मुल्तानी, राशिद खान चौहान सूरजगढ़ संगठन मंत्री, गुलजार मोहम्मद गुर्जर प्रवक्ता,

यूसुफ मोहम्मद चौहान भकरी सह कोषाध्यक्ष, सुलेमान खान चौहान जॉइंट सेक्रेट्री, बाबू खान भेरूंदा को प्रचार मंत्री नियुक्त किया गया। इस दौरान संस्था के  कोषाध्यक्ष बाबू खान दायमा हरसौर ने बताया कि नवीन कार्यकारिणी के विस्तार से देशवाली समाज के विकास कार्यों में गति आएगी और संगठन को मजबूती मिलेगी। इस दौरान सचिव हसन मोहम्मद, वार्ड पंच शकूर मोहम्मद, मास्टर एहसान अली, सलीम खान, इमामुद्दीन, गफ्फार पादूकलां, चांद गोबिंदगढ़, अब्दुल अज़ीज़ मोरजाल, पत्रकार सफी मोहम्मद देशवाली सहित अन्य मौजूद रहे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer