
डॉ.धर्मेंद्र भामू के नेतृत्व में 411विद्यार्थियों ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
कस्बे के जोबनेररोड स्थित
पीएम श्री सेठ सूरजमल अग्रवाल महात्मा गांधी विद्यालय में मंगलवार को
एक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस कैंप में विद्यालय के करीब 411 विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।यह स्वास्थ्य शिविर डॉ. धर्मेन्द्र भामू के नेतृत्व में 10 सदस्यीय मेडिकल टीम द्वारा संचालित किया गया। विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की संपूर्ण जाँच कर आवश्यक परामर्श प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य मयंक कुमार शर्मा द्वारा समस्त मेडिकल टीम का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। तथा स्वास्थ्य टीम को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

विद्यालय प्रबंधन ने डॉक्टर धर्मेंद्र भामू एवं स्वास्थ्य टीम के सराहनीय योगदान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा की ऐसे आयोजन से विद्यार्थियों को तो लाभ मिला ही है वहीं समाज को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश भी मिलता है। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन मौजूद रहा।
टीम के इस सराहनीय योगदान के लिए आभार व्यक्त किया


Author: Aapno City News







