[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

रेलवे पेंशनर्स सोसाइटी की मासिक बैठक आयोजित।


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
रेलवे पेंसनर्स सोसायटी शाखा फुलेरा की मासिक बैठक मंगलवार को प्रात: 11 बजे शाखा अध्यक्ष रमेशचंदवर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सर्व प्रथम इस माह दिवगंत पेंसनर्स को 2 मिनट का मौन रख कर श्रधांजलि अर्पित की गई। साथ ही नये सदस्यों मोहन सिंह, पांचू लाल, सत्यनारायण, किशन लाल का माला पहना कर स्वागत किया गया। शाखा सचिव लाल चन्द कुमावत ने इस माह की कार्य प्रगति रिपोर्ट सभा के समक्ष रखते हुए बताया, जिन साथियों ने पेनकार्ड को आधार से लिंक नहीं किया है शिग्रता से करें जिससे बैंक द्वारा काटे जाने वाले टी. डी. एस. से बचा जा सके।


शाखा कोषाध्यक्ष सी. पी. त्रिपाठी ने अपने सम्‍बोधन में बताया रनिंग स्टाफ् के MACP के जो केस न्यायालय में विचारधीन थे उनका निर्णय हो जाने से अब GP 4600 और 4800 ग्रेड पे के साथ ही एरिएर सहित भुगतान इस माह हो चुका है, तथा नये पीपीओ जारी कर दिय गए हैं।

सभा को महेश सहाय शर्मा, श्याम लाल सैनी, गिरधर गोपाल, कालू राम, रामेश्वर दास ने सम्‍बोधित किया। मंच संचालन सी. पी. त्रिपाठी ने किया। सभा में शेष नारायण सैनी, किशन लाल, दयाल दास, छितर, अब्दुल रशीद, शशि लता देवी, ललित मोहन, भीकम चंद, सुदर्शन लाल माथुर,श्याम सुंदरअग्रवाल, गुलाब चंद, श्री निवास, अशोक शर्मा, गंगा सहाय परसोया, सत्य प्रकाश आदि मौजूद रहे ।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]