
सियाराम बाबा की बगीची से 50 यात्रियों का जत्था अमृतसिद्धि योग में करेंगे स्नान:
फुलेरा (दामोदरकुमावत)
प्रभु कृपा से दाधीच समाज सेवा समिति फुलेरा के तत्वाधान में ऒर समिति संरक्षक पंडित रामावतार कुम्ब्या,पं.राधेश्याम फ्लोड एवं समाज अध्यक्ष डॉ. गणेश चंद्र दाधीच के नेतृत्व में महाकुम्भ स्नान यात्रा श्री बालाजी ट्रेवल्स बस के द्वारा 15 फ़रवरी 2025 शनिवार को अभिजीत मुहर्त में

सियाराम बाबा की बगीची से विधि विधान पूर्वक मंत्र उच्चारण व संतों-महंतो की उपस्थिति एवं बाहर से आये बंधुओं के स्वागत समारोह के बाद उपस्थित जनसमूह एवं बुजुर्गों के आशीर्वाद के बाद बस द्वारा प्रस्थान करेंगे,

तथा रविवार को सभी यात्रीगण अमृतसिद्धि योग में कुम्भ स्नान करने के बाद दिन में प्रयागराज में महाकुंभ मेले के दर्शन भृमण क़र सांय काल भोजन के पश्चात वापसी रवाना होगी। यह जानकारी दाधीच समाज अध्यक्ष डॉक्टर गणेश चंद्र शर्मा ने दी।


Author: Aapno City News







