
1 मार्च 2025 को विवाह सम्मेलन,भंदे बालाजी पर 24 जोड़े बनेंगे हम राह।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
निकटवर्ती धार्मिक स्थल श्रीभंदे बालाजी स्थित नव कुमावत समाज भवन पर बुधवारको कुमावत समाज सामूहिकविवाह व विकास समिति भंदे बालाजी के तत्वाधान में 1 मार्च 2025 को होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए समिति अध्यक्ष पन्नालाल सरस्वा की अध्यक्षता में कार्यकारिणी पदाधिकारी, सदस्यों एवं गणमान्य लोगों
की मौजूदगी में श्री गणेश निमंत्रण विद्वान पंडितों के द्वारा विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना के साथ किया गया, विवाह हेतु पंजीयन 24 जोड़ो (वर वधू) को पोशाकें वितरण की गई।

समिति महामंत्री भंवर लाल मामोडिया ने बताया कि आज बुधवार को प्रातः 9:15 बजे समिति अध्यक्ष पन्नालालसिरस्वा व समिति पदाधिकारीयों एवं सदस्यों तथा समाज बंधुओ की उपस्थिति में श्री गणेश जी पूजन कर निमंत्रण आह्वान किया गया तथा वर वधू के वस्त्र पोशाक का वितरण किया गया।

इस अवसर पर कोषाध्यक्ष भीमाराम, तेजू लाल ईयाणिया,शिवजीराम चुन्नीलालभुरोदिया,लादूराम जेठीवाल, गजानंद नागा , गौरीशंकर मारवाल, नंद किशोर कुदीवाल, कन्हैया लाल बेताड़िया, लादूराम बाडीवाल,हरीश बाडीवाल सहित समिति सदस्यगण व समाज के गणमान्यजन उपस्थित।


Author: Aapno City News







