
स्थानीय लोगों के विरोध के कारण, 2 वर्षों से इंतजार।
पूर्व विधायक की सूझबूझ से हुआ समाधान।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) सांभर-फुलेरा-जयपुरमुख्य सड़क मार्ग पर स्थित 33 केवी विद्युत लाइन के फोर पोल को आमजन की खींचा तानी के कारण 2 वर्षों से आए दिन दुर्घटना की आशंका का सबक बना हुआ था।

इस विकट समस्या के समाधान को लेकर पूर्व विधायक निर्मल कुमावत की सूझबूझ से 12 फरवरी को इस बड़ी समस्या को हटाने में सफलता प्राप्त की जिसमें विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियंता सारांश चौधरी एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से मुख्य सड़क मार्ग से फोर पोल हटाकर आमजन को राहत दिलाई।

इस मौके पर पूर्व विधायक निर्मल कुमावत ने बताया कि उक्त लाइन को शिफ्ट करने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग ने करीब 2 साल पूर्व पैसाजमा कराया था। परंतु स्थानीय लोगों के विरोध के कारण शिफ्टिंग नहीं हो पाई, जबकि यह पोल सदेव दुर्घटना को न्योता दे रहे थे। सहायक अभियंता सारांश चौधरी ने बताया कि पूर्व विधायक निर्मल कुमावत के प्रयास तथा समाजसेवी वर्धमान काला व पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र डांगरा का भी विशेष सहयोग रहा।


Author: Aapno City News
