
फुलेरा (दामोदर कुमावत) उत्तरपश्चिम रेलवे के डिप्टी जीएम (जी)कैप्टन शशांक सिंह को मेजर और जयपुर स्टेशन डायरेक्टर लेफ्टिनेंट मिहिर देव को टेरिटोरियल आर्मी(टीमें/प्रादेशिकसेना) में कैप्टन रैंक पर पदोन्नति मिली है। रेलवे सूत्रों के अनुसार दोनों अधिकारी टेरिटोरियल आर्मी की 969 रेलवे इंजीनियर रेजीमेंट का हिस्सा है ।

पिछले दिनों हुए प्रमोशन कोर्स में दोनों अधिकारी सफल रहे हैं।मेजर शशांक सिंह रेलवे मैकेनिकल इंजीनियर सर्विस के2011 बैच के अधिकारी हैं सिंह ने 2016 में आर्मी ज्वाइन की थी, जबकि मिहिर देव रेलवे ट्रैफिक सर्विस के 2013 बैच के अधिकारी हैं

मिहिर देव ने 2020 में टेरिटोरियल आर्मी जॉइन की थी। दोनों अधिकारियों को आर्मी में पदोन्नति होने पर उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ, अपर महाप्रबंधक अशोक महेश्वरी, सेक्रेट्री टू जी एम अनुज तायल तथा सी पी आरओ कैप्टन शशीकिरण ने बधाई दी।


Author: Aapno City News
