
चंचल नाथ टीला आश्रम झुंझुनूं पहुंचे महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास निर्माण समिति के पदाधिकारी
लक्ष्मणगढ़। महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास निर्माण समिति के पदाधिकारियों ने चंचल नाथ टीला आश्रम झुंझुनूं पहुंच कर समाधि स्थल पर धोक लगाकर पीठाधीश्वर ओमनाथ जी महाराज का आशीर्वाद लिया

तथा लक्षमनगढ में निर्माणाधीन महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास की गतिविधियों, योजना, निर्माण कार्य, निःशुल्क संचालित लाइब्रेरी, छात्रावास में छात्रों की आवासीय व्यवस्था आदि की जानकारी देकर छात्रावास पर कृपा बनाने आशीर्वाद देने का आग्रह करते हुए छात्रावास में पधारने का निमंत्रण दिया।
इस अवसर पर छात्रावास के संरक्षक अनिल बागड़ी, महेश बागड़ी, अध्यक्ष रामावतार सिंगोदिया, भूमि प्रदाता विनोद गौड़, प्रवक्ता मनोज राकसिया, महावीर जाजम आदि मौजूद थे।


Author: Aapno City News







