
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
कस्बे के शिवाजी नगर, स्थित माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर में आज मातृ- पितृ दिवस मनाया गया l जिसमें अभिभावकों द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया l

शिक्षा विभाग ने इस दिन को वैलेंटाइन दिवस की बजाय मातृ-पितृ दिवस के रूप में भारतीय संस्कृति और संस्कार से जोड़ने का प्रयास किया है ,कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार कुमावत ने भैया-बहन को माता-पिता का साथ व उनका हमारे जीवन में महत्व,समर्पण के बारे में जानकारी दी गई l

कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावक श्रीमती कविता,कोमल , प्रिया, किरण,सुगनी,हेमंत,विष्णु आदि का भैया-बहनों द्वारा दुपट्टा पहना,व फूल देकर सम्मानित किया गया l कार्यक्रम मेंआचार्य गणेश, अर्जुन,आरती,मुनि,किरण, सुगनी, तारा ,प्रियंका , यशोमती ,कांता सहित अभिभावक उपस्थित रहे l


Author: Aapno City News







