[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

दादू आश्रम से महाकुंभ यात्रा बस रवाना।


महंत रामप्रकाश महाराज एवं धनराजशर्मा ने दिखाई
झंडी।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे के श्री राम नगर स्थित दादू आश्रम से मंगलवार को दादू आश्रम महंत राम प्रकाश महाराज एवं विश्व हिंदू परिषद के धनराज शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर दादू आश्रम प्रबंधक धर्मदास स्वामी के नेतृत्व में प्रयागराज महा कुंभ के लिए यात्रा बस रवाना की।

यात्रा बस रवाना करने से पूर्व दादू आश्रम महंत राम प्रकाश स्वामी ने विधि विधान पूर्वक मंत्रों चरण के साथ पूजाअर्चना करआशीर्वचन के बाद यात्राबस को झंडी दिखाकर रवाना की।

इस अवसर पर दीपेश सैनी, गजानंद कुमावत, सुनील सैनी, रामपाल कुमावत, लक्ष्मीकांत कुमावत, राम लाल कुमावत, भव्य ओबेरॉय, शेषनारायण सैनी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]