
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला जयपुर मण्डल प्रशिक्षण केन्द्र गोविन्दपुरा,जयपुर में आयोजित छः दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में अल्फा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल फुलेरा से गाइड में वर्षा चौधरी, तनुजा देवतवाल, कोमल गुर्जर, दिलखुश मीणा, ऋतिका चौधरी, मंशा चौधरी, खुशी चौधरी, आशा चौधरी, कोमल गुर्जर तथा स्काउट में मनीष चौधरी, कबीर, विकास चौधरी, हिमांशु जाट, प्रिंस चौधरी, कमल चौधरी,मोहितकालीरावणा,विमल पलसानिया,मनीष वर्मा ने प्रतियोगिता रैली में भाग लिया।

प्रशिक्षण में अलग-अलग गतिविधियां आयोजित हुई। संस्था निदेशक घीसालाल कालीरावणा कि देखरेख में स्काउटर अभिषेक कालीरावणा एवं गाइडर राजु देवी ने सभी प्रकार कि गतिविधि के बारे में बताया।वहीं।स्थानीय संघ सांभर के सचिव शंकर लाल मीणा ने बताया कि स्थानीय पांच स्कूल ने भाग लिया तथा 21 स्थानीय संघो से 2500 स्काउट गाइड ने भाग लिया। संघ सांभर से विद्यालय अल्फा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल फुलेरा से स्काउट एवं गाइड दोनों में भाग लिया। राज्य के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा पंच गौरव कार्यक्रम के अंतर्गत कबड्डी प्रतियोगिता भी रखीं गई थी।

कबड्डी प्रतियोगिता में संघ सांभर से अल्फा स्कूल कि गाइड ने फाइनल मैच संघ दूदू एवं संघ सांभर के मध्य हुआ जिसमें स्थानीय संघ अल्फा उप-विजेता रही। इसी प्रकार स्काउट कबड्डी फाइनल मैच संघ चौमूं और संघ सांभर अल्फा के मध्य हुआ जिस में संघ सांभर अल्फा विजेता रही। स्थानीय संघ सांभर के सचिव शंकर लाल मीणा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्यामपुरा के स्काउटर कैलाश चंद ठोल्या,सेठ सुरजमल अग्रवाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फुलेरा मुकेश प्रधान, अल्फा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल फुलेरा के गाइडर राजु देवी एवं स्काउट्स अभिषेक कालीरावणा ने सभी स्काउट एवं गाइड को बहुत -बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया। तथा अल्फा संस्था निदेशक घीसालाल कालीरावणा ने सभी स्काउटर एवं गाइडर का आभार प्रकट किया।


Author: Aapno City News







