
गाजे बाजे लवाजमें के साथ नगर भ्रमणकर श्री जैन नसियां पहुंची कलश यात्रा।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) श्री दिगंबर जैन समाज के तत्वाधान में श्री मज्जिनेन्द्र मान स्तंभ पंचकल्यानक प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजन के अवसर पर मंगलवार को श्री आदिनाथ जिनालय से भव्य कलश यात्रा मुख्य मार्गो से निकाली गयी।

इस मौके पर पांच मंगल कलश की बोली लगाई गई जिसे दिनेश कुमार आयुष कुमार अजमेर,नरेशकुमार राजेश कुमार रांवका, सुरेश चंद निलेश कुमार बड़जात्या, रवि कुमार राहुल कुमार बड़जात्या,एवं पारसकुमार अमन कुमार बड़जात्या ने ली। कलश यात्रा में श्री जी की सवारी भव्यरथ पर विराजमान थी। रथ पर राजकुमार, अक्षय राँवका, सुरेशचंद, नीलेशकुमार एवं बग्घी पर अमित कुमार ममता छाबड़ा, जोबनेर वाले थे।कलश यात्रा नगर भ्रमण बाद श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन नसियां जी पर जाकर समापन हुई। लाये जल द्वारा पंडाल की शुद्धि की गई।

धर्म चंद, राकेश कुमार लुहाड़िया आकोदा के द्वारा झंडा रोहण किया गया एवं शांतिलाल पाटौदी सुरेरा वालों के द्वारा पंडाल का उद्घाटन किया गया। दीप प्रज्वलन एवं चित्र का अनावरण पारसमल, सुधीर कुमार कासलीवाल व सुशील कुमार पहाड़िया जयपुर वालों द्वारा किया गया। तत्पश्चात पूज्य मुनि श्री 108 प्रणम्य सागर जी महाराज के मंगल प्रवचन हुए। तत्पश्चात पूज्य मुनि श्री प्रणम्य सागर जी महाराज की आहार चर्या सुबोध कुमार, कमोद कुमार, नरेशकुमार छाबड़ा के निवास पर हुआ। दोपहर में प्रतिष्ठाचार्य मनोज कुमार शास्त्री एवं शुभम शास्त्री के द्वारा पूर्ण मन्त्रोंचारण के साथ श्री याग मंडल विधान का आयोजन किया गया। सांयकाल महाआरती सुभाष चंद गंगवाल द्वारा की गई। जानकारी देते हुए कमोद कुमार जैन ने बताया कि इस दौरान सेकेंडों प्रबुद्धजन और मातृ शक्तियां मौजूद रही।


Author: Aapno City News
