
राजस्थान के बजट को रालोपा पूरी तरह से निराशाजनक बताया है रालोपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट विजयपाल राव ने बजट प्रतिक्रिया देते हुए कहाँ कि भाजपा सरकार जन आकांक्षाओं को पूरा कर पाने में विफल रही है किसानों के लिए बजट में कोई विशेष प्रावधान नहीं किया जाना दुखद है।

राजस्थान में बढ़ती महंगायी ,रोज़गार की विकराल समस्या ,महिलाओं की सुरक्षा ,किसानों की आमदनी बढ़ाने एवं aकृषि क्षेत्र में लागत कम करने की ,सस्ती शिक्षा , बेहतर स्वास्थ्य,सुरक्षा और उद्योग जगत को मज़बूती देने का बजट में कोई प्रावधान नहीं है
विजय पाल राव


Author: Aapno City News







