
विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) अजीत कुमार हिंगर के निर्देशान में अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति, सांभर लेक के निर्देशानुसार विश्व सामाजिक न्याय दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत नौरगपुरा में व सरिता बाल विधा मन्दिर काजीपुरा में लिगल एड असिस्टेंट चान्दमल सांभरिया की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

सांभरिया ने बताया कि हम सब के बीच एकता, समानता, औदार्य और प्रीति का विस्तार हो इसके साथ ही राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई,जिसमें बालश्रम मुक्त समाज, बाल विवाह, बाल उत्पीड़न,6से14 वर्ष के बच्चों के लिए नि:शुल्क अनिवार्य शिक्षा, चाईल्ड एब्यूज, चाईल्ड एजूकेशन, लेबर लॉ, महिला संरक्षण अधिनियम, नि:शुल्क विधिक सहायता,

वरिष्ठ नागरिकों के विधिक अधिकारों तथा समाज व परिवार में वरिष्ठ नागरिकों के महत्व, महिलाओं का कार्यस्थल लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष अधिनियम), राष्ट्रीय लोक अदालत आदि के बारे में आमजन/ विधार्थियो को जागरूक किया गया, ग्राम पंचायत नौरंगपुरा सरपंच श्रवण जांदू ने कहाकि सामाजिक न्याय एक ऐसी व्यवस्था है,

जिसमें मानव जीवन की मूलभूत आवश्यक्ताओं की उपलब्धता समाज के प्रत्येक व्यक्ति को समान रुप से कराई जा सके। विधालय सचिव दानाराम, प्रधानाचार्य मदन लाल जाट ने समाज में मौजूद सामाजिक भेदभाव एवं असमानता को जड़ से खत्म कर सामाजिक न्याय के सिद्धांत को मजबूत बनाने की शपथ दिलाई।
विधालय स्टाफ कुशाल प्रजापत, मुकेश प्रजापत, यतिन गोस्वामी, नन्दा राम भहडा, विष्णु शर्मा, ज्योति शेखावत,भागचन्दकुमावत विनय शर्मा आदि उपस्थित रहे।


Author: Aapno City News







