[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

पीएम श्री सेठ सूरजमल अग्रवाल सी. से. स्कूल में कम्युनिटी कनेक्ट प्रोग्राम आयोजित।


जनवरी-फरवरी 2025 में जन्मे बच्चों का जन्मोत्सव            
धूमधाम से मनाया।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
पीएम श्री सेट सूरजमल अग्रवाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल फुलेरा में कम्युनिटी कनेक्ट प्रोग्राम के तहत बच्चों का जन्मोत्सव मनाया ,जिसके अंतर्गत अभिभावकों के बीच विभिन्न थीम प्रतियोगिताएं आयोजित की गई,

जिनमें  प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त को मोमेंटो देकर  पुरस्कृत किया गया , बाल वाटिका में पंजीकृत बच्चों को स्टेशनरी मोमेंटो  दिया गया, मदर कंपटीशन का आयोजन भी किया गया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए ।

इस दौरान विद्यालय के संस्था प्रभारी प्रधानाचार्य मयंक कुमारशर्मा, उपप्रधानाचार्य सांवरमल जाट एवं वरिष्ठ सहायक प्रशासनिक अधिकारी कमल कुमार, मुकेश सोनी,पुष्पेंद्र सैनी, विष्णु पंचोली, हंसराज ,

विनोद वर्मा, ओम प्रकाश यादव,देवेंद्र,सीतामाली, सुशीला,शोभावती ढाका, पवन कुमार ,मीना कुमारी  सहितअन्य शिक्षकगण व अभिभावकगण, कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]