
जोधपुर। नई सड़क, हनुमान जी की भाखरी स्थित श्री श्रीयादे माता मन्दिर परिसर में आज श्रीयादे माटी कला बोर्ड राजस्थान सरकार द्वारा 10 दिवसीय मिट्टी कार्य के प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ श्रीयादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक द्वारा किया गया।

श्रीयादे माता जयंती महोत्सव समिति के मुख्य संरक्षक दशरथ कुमार कवाड़िया व अध्यक्ष धर्मेन्द्र गुड़िया ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में पधारे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक, भाजपा
शास्त्री नगर मंडल अध्यक्ष अमित सिंघाटिया, भाजपा त्रिपोलिया मंडल अध्यक्ष पूजा सुराणा, पार्षद अनिल गुंगावण, रमेश चांदोरा, खादी ग्रामोद्योग के भान सिंह रावौड़ मुकेश सेवक, प्रसिद्ध लोक गायक कालूराम प्रजापति कमल व विश्व प्रसिद्ध मावा कचौरी वाले सूरज प्रकाश टटवाड़िया इत्यादि अतिथियों का श्रीमती विद्या देवी कवाड़िया ने तिलक मौली द्वारा अभिनन्दन किया। इसके पश्चात अतिथियों के सानिध्य में प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों एवं दक्ष प्रशिक्षक द्वारा चॉक पर इलेक्ट्रिक चॉक पर माटी कार्य कर कुल्हड़, दीपक, गमले, पॉट एवं अन्य विविध आइटम बनाने का प्रशिक्षण कार्य प्रारंभ किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए बोर्ड बेयरमैन टाक ने बताया कि राजस्थान सरकार माटी कला को नए इनोवेशन से जोड़ते हुए पुराने जमाने से चले आ रहे बर्तन बनाने के साथ-साथ इस प्रकार के नए खिलौने एवं बस्तुएं बनाने के लिए प्रोत्साहन दे रही है ताकि मिट्टी का कार्य करने वाले कुम्हार समाज के परिवार का आर्थिक स्तर भी सुधरे एवं उसका पैतृक कार्य भी बना रहे। यदि आय का साधन
बढ़ेगा तो जीवन यापन के साथ शिक्षा में भी एवं अन्य क्षेत्रों में भी परिवार का बहुमुखी विकास होगा। राजस्थान सरकार एवं बोर्ड, चाहे मिट्टी उपलब्ध कराना हो, अथवा बने बर्तन खिलीनी के लिए बाजार उपलब्ध करवाना ही, अपनी तरफ से पूर्ण प्रयास करेगी साथ ही कारीगर भी अपनी कारीगरी को उस स्तर पर लेकर जाने का प्रयास करें कि उसकी मिट्टी से बनी वस्तुओं की दुनिया में डिमांड बढ़े।
कार्यक्रम में कालूराम कारचाल, महेंद्र कुमार घोड़ेला, अवण कुमार श्रवण कुमार जलवाणिया लालचंद संखवाया, राऊतलाल कनाडिया, भैराराम जाजपुरा,
रामकिशोर सोतवाल, मांगीलाल भोभरिया, मुनाराम मोरवाल, किशन जलवानिया, रवि कारवाल, महादेव जानपुरा, ओमप्रकाश जलवानिया, रतनलाल जलवानिया प्रकाश जलवाणिया, मोहनलाल सिनावड़िया, दिनेश काड़िया, परसराम जलवानिया, कानाराम जेठीवाल एवं मातृ शक्ति में भंवरी देवी जलवाणिया, विद्या देवी कवाड़िया, पुष्पा देवी कारवाल, बेची देवी दिवाकर सहित अनेक गणमान्य बंधु भी इस कला के प्रशिक्षण को देखने के लिए उपस्थित रहें।


Author: Aapno City News
