
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
श्रीरामनगर माली मोहल्ला स्थित चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर पर 23 फरवरी 25 रविवार को फागोत्सव मनाया जाएगा, जानकारी माली सैनी समाज अध्यक्ष तेजकरण सैनी ने बताया कि कस्बे के श्री राम नगर माली मोहल्ला स्थित श्री चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर पर 23 फरवरी 2025 रविवार को दोपहर 12:00 बजे से बड़ी धूमधाम श्रद्धा और चंग की थाप पर स्थानीय एवं विशेष गायक कलाकार द्वारा रंगा रंग व भक्ति एवं धार्मिक रूप से सराबोर विभिन्न और मन मोहक धुनों पर रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएगी,तथा रंग बिरंगी अबीब- गुलाल के साथ फागोत्सव मनाया जाएगा ।

यह कार्यक्रम चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर स्थित माली सैनी समाज भवन पेरिसर परआयोजित होगा, समाज अध्यक्ष तेजकरण सैनी ने धार्मिक श्रद्धालु नर नारियों से अपील की है की अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ावें।


Author: Aapno City News







