[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

नागौर में मुख्यमंत्री राहत कोष से मिली बड़ी राहत

नागौर
श्यामसुन्दर लाडणवा

नागौर जिले के रूण में लगभग 6 महीने पहले हुए एक दर्दनाक हादसे में मारे गए बालक के परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से एक लाख रुपये का चेक दिया गया है। यह चेक पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रामप्रकाश रियाड़ द्वारा पीड़ित परिवार को सौंपा गया।



बता दें कि लगभग 6 महीने पहले किसान मांगीलाल ताडा के पौते की मौत खेत में बने हौद में डूबने से हो गई थी। इस घटना के बाद, पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए जनप्रतिनिधियों ने प्रयास किया, जिसके फलस्वरूप मुख्यमंत्री राहत कोष से यह सहायता राशि प्राप्त हुई है।

इस अवसर पर पटवारी गुड़िया राज मीणा, पूर्व सरपंच व कॉपरेटिव चेयरमैन बनवारी लाल सांखला, और सीताराम कमेडिया भी उपस्थित रहे। यह खबर नागौर जिले के लोगों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है, और यह दिखाती है कि सरकार पीड़ित परिवारों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]