
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
अखिल भारतीय लोको रनिंग स्टॉफ एशोसियेशन एवं अखिल भारतीय गार्ड काउंसिल की केन्द्रीय कार्य कारणी के निर्देशानुसार 20 फरवरी25 से अनशन के दूसरे दिन जयपुर लोबी के समक्ष लगभग सेंकड़ों कर्मचारी एकत्रित होकर देवेन्द्र सिंह मंडल सचिव की अध्यक्षता मे रनिग स्टॉफ की लम्बित मागो को लेकर 36 घण्टे का अनशन किया जिसमे जयपुर मंण्डल के ब्राच अध्यक्ष शम्भु दयाल गुर्जर,ब्राच सचिव रमेश चंद मीना, मंण्डल सहा. सचिव राकेशयादव,IREF के मंडल सचिव, रमेश चंद गुर्जर,सुरेंद्र कुमार जागिड, हीरालाल स्वामी, अनुप शर्मा,राजेश सैनी,सोमवीर चौधरी,राहुल यादव, एवं अन्य रनिंग स्टॉफ के कर्मचारी शामिल थे।

जोनल संरक्षक धर्मेंद्र कुमारसैनी ने बताया कि
रेल प्रशासन ने हमेशा रनिंग कैडर के साथ सौतेला व्यवहार किया है महगाई भत्ते की 50% वृध्दि पर KM भत्ते की 25% वृध्दि की जानी चाहिए साथ ही किलोमीटर भत्ते पर पूर्व नियमानुसार इन्कमटैक्स मे 70% की छुट के संदर्भ मे हमारा केन्द्रीय संगठन रेल्वे बोर्ड को अवगत करा चुका है परन्तु हमारी मांग को नजरअंदाज किया जा रहा है जिसके विरोध मे हम 20 फरवरी 2025 सुबह 08 बजे से 36 घण्टे से समस्त रनिंग कर्मचारी लोको पायलट एवं ट्रेन मेनेजर सयुंक्त रूप से अनसन पर है,और बिना व्यवधान के शांतिपूर्ण तरीके से गाडीयो का संचालन कर रहे है।


Author: Aapno City News
