अनिलसोमानी ने विद्यालय में संसाधन उपलब्ध कराने की घोषणा की।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
सेठ हरीकिशन सोमानी आदर्श विद्या मंदिर में सोमानी परिवार के अनिल सोमानी उनकी धर्मपत्नी श्रीमती वसुंधरा सोमानी पुत्र अर्जुन सोमानी व पुत्रवधू श्रीमती दीप्ति सोमानी पुत्री नंदिनी नाती व प्रपौत्र आरव सोमानी विद्यालय में पधारने पर स्वागत सम्मान समारोह पूर्व किया गया।

सोमानी परिवार कोलकाता रहते हैं विद्यालय की व्यवस्थाओं कार्यशैली, शैक्षणिता एवं परिणामों को देखकर भूरी भूरी सराहना की। अनिल सोमानी ने विद्यालय की सभी संसाधनों स्मार्ट बोर्ड, फर्नीचर,निर्धन भैया बहनों के पाठन सामग्री उपलब्ध कराने की घोषणा की विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सोमानी परिवार का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ.ओ पी दायमा,उपाध्यक्ष भवरलाल गोठरवाल,

व्यवस्थापक शरदभटनागर, प्रधानाचार्य भगवानसहाय,सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य सुश्री उर्मिला वर्मा, रेखा शर्मा, अश्वनी शर्मा, सुशीला मारोठिया, रूबीसोनी,मीनूशर्मा,पूनम पराशर,दौलतराम कुमावत मुकेश कुमार, ब्रह्म दत्त जाट, जितेंद्र वर्मा, चंद्र प्रकाशवर्मा, लोकेशमाली आदि उपस्थित थे,सोमानी परिवार ने सभी भैया बहनों को मिठाई वितरण किया।