
रेलकर्मियों की मांगो पर एनडब्ल्यूआर ई यूनियन ने किया प्रदर्शन।
रेलवे केअस्तित्व को बनाए रखने के लिए सरकार को अपनी ताकत दिखानी होगी : मुकेश माथुर
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
आल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन के आव्हान पर राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन के तहत रेल कर्मचारियो ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के तत्वाधान में आयोजित प्रदर्शन में उपस्थित रेल कर्मचारियो को संबोधित करते हुए महामंत्री मुकेश माथुर ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में भारतीय रेलवे के अस्तित्व को बनाये रखने के लिए रेल कर्मियों को सरकार के समक्ष समय समय पर अपनी ताकत दिखानी होगी उन्होंने कहा कि रेलवे में कई ऐसी केटेगरी है जिनका कार्य जोखिमपूर्ण है,

उनके लिए रिस्क एवं हार्डडयूटी भत्ते का निर्णय सरकार को शीघ्र लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि अपने वादे के मुताबिक यूपीएस में सुधार की कोशिश हमने शुरू कर दी है। यूनियन के लगातार प्रयास से पदों का अब सरेंडर होना बंद हो गया है। पदों को पुनः वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यूनियन के पिछले 30 अगस्त को जोनल स्तरीय प्रदर्शन के बाद रेलवे आवास के निर्माण एवं मरम्मत के लिए 112 करोड़ रुपये के कार्य स्वीकृत हुए है, लेकिन ये काफी नही है। गणपति नगर एवं लोको कॉलोनी के लिए विशेष कार्य स्वीकृत करने होंगे।

इस अवसर पर यूनियन कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश चतुर्वेदी,मंडलअध्यक्ष के. एस. अहलावत, शाखा सचिव राजेश छावल ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने मान्यता के चुनाव में लगातार तीसरी बार AIRF को नंबर एक फेडरेशन बनाने के लिए रेल कर्मचारियो का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सभी रेल कर्मचारियो की डयूटी 8 घंटे से अधिक नही होनी चाहिए, तथा लेवल 1 भर्ती का नोटिफिकेशन 32 हज़ार की जगह रिक्त एक लाख पदों के लिए जारी होना चाहिए। प्रदर्शन में मीना सक्सेना, रामनिवास चौधरी,राजेश वर्मा,अनूप शर्मा, हीरा लाल स्वामी, आर के गुप्ता, सुभाष चौधरी, प्रेम नारायण, रिंकी यादव, तरुणा सैनी, स्वर्णदीप कौर सहित अनेक रेल कर्मचारी उपस्थित थे। इसी प्रकार फुलेरा रेलवे स्टेशन पर नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के नेता नरेंद्र चाहर के नेतृत्व में ब्रांच नंबर 1,2व 3 के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओ ने विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की इस अवसर पर रामसिंह यादव, राजेंद्र चौधरी,सुरेश जांगिड़, हरि सिंह,अशोक कुमार सैनी, मोहनलाल, राकेश जाट, सुनील यादव, कमलेश चौधरी आदि कार्यकर्ता व कर्मचारी उपस्थित रहे


Author: Aapno City News







