अल्फा स्कूल के वार्षिक उत्सवमें हरियाणा के ताऊ मुख्य अतिथि ।


विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को लगाए चार चांद।
कनिष्ठ ने वरिष्ठ विद्यार्थियों को दी भावभीनी विदाई।
प्रतिभाओं का किया सम्मान।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
कस्बे के बिचुन रोड स्थित
अल्फा योगा कॉलेज एवं अल्फा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल फुलेरा में वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कालीरावणा खाप के संरक्षक राम- स्वरूप ‘ताऊ’ कालीरावणा रहे।

विशिष्ट अतिथि हीरा लालजाखड़ ,मुकेश यादव, भागचंद यादव,सुरेश वर्मा व डॉ.नंदाराम कालीरावणा रहे।कार्यक्रम का संचालन प्रकाश चौपड़ा ने किया।मंच संचालक शिम्भुपुरी गोस्वामी एवं सुरेश ने किया। कनिष्ठ विद्यार्थियों ने वरिष्ठ विद्यार्थियों को विदाई दी।प्रतिभावान एवं बोर्ड के टॉपर्स विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को चार चांद लगाएं।

वहीं मुख्य अतिथियों एवं अतिथियों ने विद्यालय प्रबंधन का शुक्रगुजार करते हुए कहा कि इस विद्यालय में सभी प्रकार के विषयों के साथ योगा और रोजगार संबंधी विषयों पर अध्ययन होने से आने वाला समय युवा पीढ़ी के लिए शारीरिक व बौद्धिक  विकास के साथ देश सेवा के प्रति जागरूक करने का विशेष योगदान क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देगा।

इस मौके पर विदाई हो रहे
विद्यार्थियों ने विद्यालय के गुरुजनों कास्मृति चिह्न एवं साफा बंधवाकर सम्मान करते हुए अभिनंदन  किया।संस्था निदेशक घीसालाल कालीरावणा ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों का आभार प्रकट किया तथा  धन्यवाद ज्ञापित  किया।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer