[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

लाडेसर अभियान के अंतर्गत भामाशाह ने बांटे पोषण किट।


फुलेरा(दामोदर कुमावत) कस्बे के आंगनबाड़ी केंद्र पर लाडेसर अभियान के अंतर्गत वार्ड न.02,11 व ग्राम पंचायत तेजाकाबास आंगनबाड़ी केंद्र पर भामाशाह ने जरूरतमंद बच्चों को पोषण किट वितरित किए गए। इस अवसर पर सीडीपीओ सपना मोर्य ने कुपोषित, अति कुपोषित आदि बच्चों के बारे में विस्तार से बताते हुए लाडेसर अभियान का महत्व बताया।

उन्होंने बताया कि यह विशेष योजना7 माह से6वर्ष तक के अति कुपोषित और कुपोषित बच्चों के लिए शुरू की गई है तथा प्रत्येक लाभार्थी बच्चों को तीन मंत्र लाड़ेसर के प्रदान किए जाएंगे, जिसका वजन 3 किलो 250 ग्राम है । तथा इस अवधि में बच्चों के वजन और लंबाई पर विशेष निगरानी रखी जाएगी ।

वहि पर्यवेक्षक बीनू पाठक ने बच्चों के स्वास्थ परीक्षण के तरीकों पर प्रकाश डाला । तथा सर्वे के माध्यम से कुपोषण से पीड़ित बच्चों को चिन्हित कर उनके समुचित उपचार के बारे में जानकारी दी।इस मौके पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रीना यादव,पुष्पा,सपना,सरिता व किरण मौजूद थी।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]