
“स्वस्थ भारत मिशन” के तहत आयोजित निशुल्क कैंप: डॉ.अविनाश दाधीच
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
कस्बे के श्री राम नगर स्थित सरस्वती एजुकेशन एंड कल्चरल रिसर्च सोसायटी के तत्वाधान में भारत सरकार के “स्वस्थ भारत मिशन” के अंतर्गत श्री बालाजी नेचुरो एंड फिजियो रिहैब क्लिनिक पर रविवार को आयोजित
नि:शुल्क थायराइड कैंप में 85 लोगों की थायराइड निशुल्क जांच की गई।

सोसाइटी अध्यक्ष एवं क्लीनिक के डॉ. अविनाश दाधीच ने बताया कि क्षेत्र व आसपास के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रखने एवं भारत सरकार द्वारा चलाए गए “स्वस्थ भारत मिशन” के अंतर्गत सरस्वती एजुकेशन एंड कल्चरल रिसर्च सोसायटी के तत्वाधान में समय- समय पर कैंप आयोजित कर निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं दी जाती रही है

इसी के तहत रविवार को आयोजित कैंप में 85 लोगों की थायराइड जांच निशुल्क की गई। कैंप में
रोशन चोयल,मयंकशर्मा, विशालसिंह, मुस्कान एवं सुरेंद्र सिंह ने अपनी सेवाएं दी ।


Author: Aapno City News







