
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
यूथ फेडरेशन प्रमुख राठौड़ का एन.आई.एस. नेताजी सुभाष राष्ट्रीय क्रीडा संस्थान पटियाला में खेल प्रबंध और योग सेमिनार मे चयन हुआ है। एन.आई.एस एशिया का सबसे बड़ा खेल संस्थान है और यह भारतीय खेल प्राधिकरण का शैक्षणिक संस्थान है ।

यूथ फेडरेशन प्रमुख शूटर रविन्द्र सिंह राठौड़ मार्च के अंत मे इस खेल प्रबंधन मे हिस्सा लेने पटियाला जाएँगे ! राठौड़ समाज सेवा, योग, निशानेबाजी के साथ खिलाडियों को प्रोत्साहित करने मे लगे हुए है! राठौड़ का भारत के सबसे बड़े खेल संस्थान एन आई एस प्रशिक्षण के लिए चयन होने पर क्षेत्र के लोगों ने हार्दिक बधाई प्रेषित की है।


Author: Aapno City News







