
फुलेरा (दामोदर कुमावत) दैनिक रेलयात्री संघ ‘एकी,
फुलेरा ने रेल मंत्री, सांसद एवं उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर अवगत कराया की नव वर्ष 1 जनवरी 2025 से रेल संचालन में किए गए आधुनिकरण जिसमें रेल विद्युतीकरण, स्वयं संचालित सिग्नल सिस्टम आदि क्षेत्र में रेल संचालन में मिली सफलता के आधार पर रेल संचालन की गति तीव्र करने व पूर्व के समय में कमी आने से रेल यात्रियों को समय में कमी आएगी।

परंतु देखा गया है कि जनवरी 2025 में समय सारणी अनुसार जोधपुर जयपुर के मध्य रेल विद्युती करण कार्यों को सफलतापूर्वक किए जाने के बावजूद भी ट्रेनों का देरी से संचालन किया जाना आम यात्रियों का तो परेशानी का सबब बनाही है, वही दैनिक रेल यात्रियों के आगमन करने वाली ट्रेनों को इन ट्रेनों के कारण विलंब हो रहा है

जिससे आम यात्री के साथ-साथ देनिक रेल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है। इस विकट समस्या के लिए तुरंत समाधान किया जाना जनहित में होगा । दैनिक रेल यात्री संघ एकीकृत के अध्यक्ष अशोक वासुदेव ने इस बाबत भारत सरकार रेल मंत्री, क्षेत्रीय सांसद एवं उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र प्रेषित कर जनहित में सुविधा करने की गुहार लगाई है।


Author: Aapno City News







