
एसे आयोजन से समाज में धर्मऔर प्रेम बढ़ता है: तेज
फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे के श्रीरामनगर माली मोहल्ला स्थितचमत्कारेश्वर महादेव मंदिर परिसर में रविवार को फागोत्सव का आयोजन माली सैनी समाज अध्यक्ष तेजकरण सैनी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया

कार्यक्रम के प्रारंभ में बाबा श्याम का अनुपम एवं भव्य श्रृंगार किया गया। श्रद्धा एवं भक्ति से पूजा अर्चना कर महिला मंडल की गायक कलाकारों संतोष कुमावत, अंकिता कुमावत, उर्वशी, नीलम, चम्पा के साथ अन्य गायक कलाकारों ने बाबा श्याम के भजनों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी। जिस पर महिलाओं और युवतियों ने जमकर नृत्य करते हुए बाबा श्याम कोरी जाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

इस मौके पर महिलाओं और युवतियों ने फूलों और अबीर गुलाल के साथ फागोत्सव मनाया। जबकि आयोजनकर्ताओं ने भजन कलाकारों और श्रोताओं पर पुष्प वर्षा कर उत्साह वर्धन किया। सैनी समाज अध्यक्ष तेजकरण सैनी ने कहा ऐसे आयोजनों से सामाजिक स्तर पर धर्म और प्रेम बढ़ता है, सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

फागोत्सव पर महाआरती कर प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर महिला मंडल की पूजा भाटी,गीता देवी,अंजू सैनी, पूनम कुमावत,सुमन सिंगोदिया,सीमा सैनी,राधा देवी,सुमन कुमावत, गुलाब देवी माली,कुसुमलता सैनी उर्मिला देवी, भारती सैनी, इशिका अजमेरा , मनीषा सहित महिलाएं एवं प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।


Author: Aapno City News







