शिव पार्वती की जीवंत झांकियां सजाई गई।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
सेठ हरिकिशन सोमानी आदर्श विद्या मंदिर सांभर में 25 फरवरी मंगलवार को महाशिवरात्रि का पर्व बड़े धूमधाम व श्रद्धा के साथ मनाया गया। जिसके तहत भगवान शंकर व मां पार्वती के जीवंत स्वरूप के समक्ष श्रीमती रेखाशर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

जिसके अंतर्गत विद्यालय के 700 भैया बहन उपस्थित रहे भैया बहनों ने भोलेनाथ, एवं शिव पार्वती से संबंधित कथाएं व अपने विचार भी व्यक्त किए। भगवान शिव पार्वती की जीवंत झांकी मनमोहक एवं लुभावनी लग रही थी।

इस मौके पर शिव पार्वती ने तांडव नृत्य भी प्रस्तुत किया जिसे देख उपस्थित बहन भाइयों ने करतल ध्वनि से भगवान का अभिनंदन किया, इस मौके पर दौलत राम कुमावत, श्रीमती रूबी सोनी, मीनू गौड़ ,पूनम पराशर, सपना कुमावत व अन्य आचार्य दीदियाँ उपस्थित रहे।