श्री उमा महेश्वर मंदिर पर शिवरात्रि महोत्सव धूम धाम से मनाया।


भव्य श्रृंगार के साथ पूर्व रात्रि में सुंदरकांड पठन, आज भजनों काआयोजन,
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
कस्बे के श्रीरामनगर स्थित श्री उमा महेश्वर मंदिर पर महाशिवरात्रि पर्व बड़े धूम धाम एवं विद्वान पंडितो के सानिध्य में विधि-विधान  पूजाअर्चना के साथमनाया गया।

मंदिर के वैद्य गणेश चंद्र दाधीच ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय धर्म परायण एवं श्रद्धालुओं के सहयोग से महाशिवरात्रि पर्व की पूर्व संध्या पर सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का पठन किया गया।

जबकि बुधवार को कल सुबह से ही श्रद्धालु भक्तगणों ने उमा महेश्वर मंदिर में स्थित भगवान आशुतोष की महा पंचायत का भव्य शृंगार किया गया जिसमें महा शिव चांदी युक्त लिंग तथा पंचायत की सभी मूर्तियां को फूलमालाओं सुगंधित आदि से शृंगार कर दुग्धा -भिषेक, पंचामृत तथा जलाभिषेक विधि विधान एवं मंत्र उच्चारण के साथ किया गया इसमें वैद्य प्रभु दयाल दाधीच,डॉ. गणेश चंद्र दाधीच, कृष्ण चंद्र शर्मा, विजय गोपाल शर्मा,डॉ.अविनाश दाधीच ने श्री गणेश जी सहित रिद्धि सिद्धि एवं वीर बजरंगबली की मूर्तियों का भी विशेष श्रृंगार कर पुष्प माला अर्पितकर पूजा अर्चना की।

इस कार्य में स्थानीय हेमंत कुमावत, महेशगर्ग,गणपतकुमावत, अनुरागगर्ग,मनीषा साहू, कपिल कुमावत, कार्तिक कुमावत,हर्षित कुमावत, देवांश दाधीच,सूरजशर्मा, नमन कुमावत, मितांश कुमावत आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया तथा महा शिवरात्रि पर्व बुधवार को अल सुबह से ही स्थानीय श्रद्धालु भक्तों, नर, नारियों ,युवा यूतियों एवं बाल गोपाल ने बढ़ चढ़कर भाग लेते हुए श्री उमा महेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की,जबकि दोपहर में महिला मंडल की ओर से भजनों का कार्यक्रम रखा गया बाद अपराह्न 4:15 बजे शिव भक्त डॉ. गणेश चंद्र दाधीच के सानिध्य में श्रद्धालुओं ने शिवाभिषेक विधि विधान मंत्र उच्चारण के साथ कर क्षेत्र नगर राज्य एवं देश के विकास एवं सद्भावना की कामना की। जबकि रात्रि कालीन विशेष गायक कलाकारों द्वारा भजनों का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें भगवान शंकर के विभिन्न रूपों क्रिया कलापों के बखान,भजनों के माध्यम से विभिन्न धुनों पर दिए गए।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer