
पत्रकार बाबूलाल सैनी
लक्ष्मणगढ़ 28 फरवरी। सियासत के जरिए ही जनसेवा को अक्सर प्राथमिकता दी जाती है ऐसे विरले ही व्यक्तित्व के धनी होते हैं जो सियासत से पहले जनसेवा को ही प्रमुखता देते हैं। ऐसे ही एक शख्सियत हैं अमित जोशी जिन्होंने सेवा भावना को प्रमुखता देते हुए सियासत में अपनी एक अलग और विशिष्ट पहचान कायम की है ।

युवा सोच और नेतृत्व क्षमता के दम पर अमित दूसरी बार पार्षद बने हैं ।जोशी ने सियासत में 2010 में कदम रखते हुए लक्षमनगढ विकास मंच से चुनाव लडा और जीत दर्ज की जबकि 2015 में महिला वार्ड होने पर चुनाव नहीं लड़ा तथा 2021 में भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़कर जीत दर्ज की। नगर की प्रमुख सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं से अपनी अहम व महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने वाले अमित जोशी भगवा रक्षा वाहिनी के महामंत्री है उक्त संस्था सामाजिक, धार्मिक व आध्यात्मिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने के जानी जाती है। ब्राह्मण परिवार में जन्मे अमित का जन्म 8 जुलाई 1980 को हुआ तथा प्रारंभिक शिक्षा आदर्श विद्या मंदिर से हासिल कर श्री रघुनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय से सैकंडरी करने वाले जोशी बचपन से ही हिंदुत्व व सनातन धर्म के प्रबल समर्थक रहे हैं। भाजपा शहर महामंत्री रह चुके जोशी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। लालकुआं गिंदड समिति के पूर्व मे मंत्री व वर्तमान में समिति के अध्यक्ष हैं । जबकि विप्र फाउंडेशन के तहसील अध्यक्ष के पद का दायित्व भी वर्तमान में बखूबी निभा रहे हैं। सेवा भावना के लिए पहचाने जाने वाले अमित वार्ड के लिए ही नहीं बल्कि नगर में हर समय सेवा कार्य के लिए तत्पर रहते हैं। यही वजह है कि सर्व समाज में अमित जोशी सर्वसुलभ व लोकप्रिय मानें जातें हैं।


Author: Aapno City News
