उत्तर पश्चिम रेलवे पर 69 वां विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह मनाया।


उत्कृष्ट कार्य करने वाले 61 रेलकर्मी सम्मानित।
अजमेर मंडल को महाप्रबंधक की संपूर्ण कार्य कुशलता शील्ड।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारी क्लब ‘उत्सव भवन, जयपुर में 69 वां विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह 2024 मनाया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने इस अवसर पर इस जॉन के विभिन्न मंडलों यूनिटों को अलग-अलग कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 31 शील्ड प्रदान की तथा श्रेष्ठ कार्य करने वाले 61 रेल कर्मियों को व्यक्ति गत पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जॉन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि समारोह में 61 रेल कर्मियों को महाप्रबंधक स्तर पर पुरस्कृत किया गया साथ ही रेलवे बोर्ड से अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से पुरस्कृत रेल कर्मियों का भी महाप्रबंधक अमिताभ ने अभिनंदन किया।

कैप्टन शशीकरण ने बताया कि इस अवसर पर मंडलों को विभिन्न कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए कुल 31 उत्कृष्ट शील्ड प्रदान की गई जिसमें अजमेर मंडल को 12 जोधपुर मंडल को 9 बीकानेर मंडल को 8 एवं जयपुर मंडल को चार सिलेंडर प्रदान की गई उन्होंने बताया कि एक भंडार शील्ड अजमेर जीएस डी, स्टोर डिपो लालगढ़ को तथा टिकट चेकिंग अर्निंग कप हेमंत कुमार अप सीटीआई अजमेर, पूराराम टीटीई जोधपुर एवं सुखविंदर सिंह टीटिई हिसार को प्रदान की गई। जबकि अजमेर के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीसीएस चौधरी को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर महाप्रबंधक अमिताभ ने समारोह मैं उपस्थित रेल कर्मियों एवं उनके परिजनों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर पश्चिम रेलवे जोन की प्रगति हेतु सभी अधिकारियों का कर्मचारियों को भारतीय रेलवे श्रेष्ठतम प्रदर्शन के लिए बधाई दी इस समारोह में जो उनके सांस्कृतिक दल ने अनेक मनमोहक प्रस्तुतियां डी प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन किया इस मौके पर अपर महाप्रबंधक अशोक महेश्वरी, महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा डॉ अंजू , पीसीओ एम/पीसीसीएम मदन देवड़ा सी पीआरओ कैप्टन शशी करण पीसीएससी ज्योतकुमार सतीजा,डीजीएम कैप्टन शशांक, सीपीओ,आईआर,विनोद कुमार, डिप्टी सीपीओ सत्येंद्र यादव व
एपीओ सुरेंद्र शराफ उपस्थित
थे वहीसमारोह का मंचसंचालन जनसंपर्क अधिकारी कमल जोशी एवं तरु चतुर्वेदी ने अपने नपे तूले शायराना अंदाज में किया। समारोह में उत्कृष्ट सेवा के लिए वरिष्ठ अनुभव अभियंता ‘वर्क्स’फुलेरा सरवनकुमार यादव एवं सुरेश कुमार सैनी आर ओ एच डिपो फुलेरा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर रेल कर्मचारियों द्वारा भारतीय रेल देश सेवा के लिए समर्पित एवं न्योछावर होने का एक नाटक की प्रस्तुति दी गई जो अविस्मरणीय रही रेल कर्मचारी की कुर्बानी का दृश्य देख उपस्थित जन समूह की आंखें नम हुई। इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रधान मुख्य विभागाध्यक्ष एवं महिला कल्याण संगठन अध्यक्षा व पदाधिकारी, अधिकारिगण, रेल कर्मचारियों और उनके परिवारजनों सहित लोग उपस्थित थे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer