[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

एसपी मिश्रा के सेवानिवृत्ति पर लोगों ने दी भाव भीनी विदाई।

अधिकारी और सहकर्मियों हुए भाव विभोर, मिश्रा के व्यवहार,  अपनत्व एवं कार्य कुशलता को भूल नहीं सकेंगे: बंजारा
फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे के समीप स्थित श्री करण नरेंद्र 
कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के महाविद्यालय में संचालित पोल्ट्री फार्म मैनेजर एस पी मिश्रा (बब्बल) की सेवा निवृत्ति पर पोल्ट्री फार्म सहकर्मी एवं महा विद्यालय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने एसपी मिश्रा को विदाई समारोह के तहत फूल मालाओं,साफा पहन कर तथा विभिन्न प्रतीक एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर अल्पाहार कराकर भावभीनी विदाई दी।

इस मौके पर मुख्य लेखा अधिकारी बी एल  बंजारा ने बताया कि एसपी मिश्रा ने कृषि महाविद्यालय जोबनेर में 39 वर्षों तक अपनी अथक सेवाएं दी है इनका सेवा कल प्रसंसनीय तो है ही बल्कि उत्कृष्ट भी है

इन्होंने निष्ठा ईमानदारी और मेहनत से इस मुकाम को हासिल कर यहां के अन्य सह कर्मियों को सहयोग प्रदान कर उनको मेहनत और ईमानदारी के लिए प्रेरित किया है जो हम भूला नहीं सकते।

मिश्रा के सेवानिवृत्ति पर उदयपुर से लोकेश चंद व्यास, कंवरसा यसव्यास,गोपालअरोड़ा, 
डॉ. शिवरान,डॉ.एमआर चौधरी, डॉ.आईएम खान.

डॉ बजरंग  ककरालिया , बीएल बंजारा,
विष्णु पारीक,भाजपा पूर्वअध्यक्ष   महेश जैन,ओम प्रकाश सोनी, वैद्य प्रभु दयाल दाधीच, डॉ गणेश चंद दाधीच, कृष्ण चंद शर्मा, विजयगोपाल दाधीच, जयपुर से प्रभु नारायण दाधीच सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]