फुलेरा (दामोदर कुमावत)”यूथ फेडरेशन”की ओर से विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभावान महिलाओं,युवाओं एवं विद्यार्थियों को महाराणा प्रताप यूथ एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया जाता रहा है।

इसके तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रोझाना झालावाड़ में “यूथ फेडरेशन” के तहत विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाशाली महिलाओं, युवाओं और छात्र छात्राओं को “महाराणा प्रताप यूथ एक्सीलेंस अवार्ड” देकर सम्मानित किया गया। ‘यूथ फेडरेशन’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र सिंह राठौड़ के निर्देशन में झालावाड़ एज्यूकेशन सेल की अध्यक्ष श्रीमती सन्जू श्रृंगी द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम व अध्ययन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इनमें विनोद छावड़ा,अन्नपूर्णा,शुभम राठौर, शक्ति सिंह और गोविंद सिंह प्रमुख रहे।गांव के सक्रिय युवाओं को भी विभिन्न क्षेत्रों में प्रशंसनीय कार्य करने पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। युवाओं में कृष्णपाल सिंह,सत्यभान सिंह, आशीष शर्मा, राहुल शर्मा, गजेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे। जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर आसीन नरेन्द्र गहलोत मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। जिनके कर कमलों द्वारा सभी प्रतिभाओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। प्रधानाचार्य नारायण लाल ने सभी युवाओं व उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित किया।इस अवसर विद्यालय स्टाफ के सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।