
दुर्घटना राहत गाड़ी आधुनिक उपकरणों एवं मशीनों से सुसज्जित।
फुलेरा रेल कर्मियों से जीएम ने किया संरक्षा संवाद, समस्याओं का शीघ्र होगा समाधान।
संरक्षा किसी भी हालत में बरकरार रखना है: जीएम अमिताभ
फुलेरा (दामोदर कुमावत) रेलवे यार्ड परिसर पर सोमवार को
डीएफ़सीआईएल की जयपुर यूनिट की “दुर्घटना राहत गाड़ी” फुलेरा का उदघाटन महाप्रबन्धक उत्तर पश्चिम रेलवे अमिताभ द्वारा प्रबन्ध निदेशक डीएफ़सी आइएल प्रवीण कुमार की गरिमापूर्ण उपस्थिति में किया गया।

इस अवसर परउत्तर पश्चिम रेलवे जोन के महाप्रबंधक अमिताभ अपने प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर शिवेंद्र मोहन, प्रधान मुख्य संचालन प्रबंधक मदन रामदेवडा, प्रधान मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर पीयूष माथुर, सीटीआई जितेंद्र पटवा, सीई राजेश कुल्हारी तथा डीआरएम विकास पुरवार, एडीआरएम संजीव दीक्षित, सी डीएमई अरुण कुमार,सीडीईएन महेश चंद मीणातथा डीएफ़सी आईएल के प्रवीण कुमार, प्रबंध निदेशक के साथ जवाहर लाल जी एम यान्त्रिक, राजेन्द्र सिंह चौधरी, मुख्य महाप्रबंधक डीएफसी जयपुर, विनीत त्यागी, जी एम सिविल, बलबीर सिंह जेजीएम यांत्रिक, आरसी जैन, डीजीएम एस एंड टी भी उपस्थित रहे।

महाप्रबंधक अमिताभ के दुर्घटना राहत गाड़ी के उद्घाटन से पूर्व फुलेरा के मंडल यांत्रिक इंजीनियर रोहित मीणा ने मुख्य अतिथि जीएम अमिताभ को पुष्प गुलदस्ता भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया तथा उद्घाटन के पश्चात जीएम अमिताभ ने नवनिर्मित दुर्घटना राहत गाड़ियों कार्यालय के साथ आधुनिक उपकरणों का जायजा लेकर, विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में जीएम अमिताभ ने उपस्थित कर्मचारियों से सीधे संरक्षा संवाद करते हुए उनकी सभी समस्याओं की जानकारी ली, इस पर यूनियन के एवं लोको पायलट नरेंद्र चाहर ने जी एम अमिताभ का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे प्रमुख आज हमारे बीच समस्याओं की सुनवाई कर रहे हैं यह बहुत सराहनीय बात है

इससे प्रशासन और कर्मचारियों की दूरियां कम होती है और कर्मचारियों का होंसला अफजाइ होता है। जीएम अमिताभ ने बताया कि यह दुर्घटना रात गाड़ी डीएफसी आइएल द्वारा स्थापित की जाने वाली कुल कर राहत गाड़ियों में पहली है। इस गाड़ी के स्थापित होने से डीएफसी एवं रेलवे में दुर्घटना होने पर त्वरित राहत और यातायात बहाली हो पाएगी। उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों की समस्याएं सुनकर उन का शीघ्र समाधान करने को कहा तथा उन्होंने कर्मचारियों को कहा की संरक्षा किसी भी हालत में बरकरार रखना है। रेल कर्मियों को सदैव तत्पर रहकर आगे बढ़ना चाहिए, मेहनत में कोई कमी ना रखें, महाप्रबंधक अमिताभ के साथ अधिकारियों का लवाजमा रेलवे अमृत भारत योजना के तहत चल रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण भी किया,

कार्यक्रम का मंच संचालन का ट्रेन मैनेजर बाबूलाल मीणा ने अपने अंदाज में किया,इस मौके पर फुलेरा के डीएमई रोहित मीणा,ए डी एन श्यामसुंदर गर्ग,एस एस ई वर्क्स श्रवण कुमार, लोको प्रमुख प्रेमचंद वर्मा,एस एस सतीश कुमार एसएसई मयंकशर्मा,अभिषेक दिक्षित,आइपीएफ राजेश कुमार,एसआईपीएफ विक्रम सिंह सहित विभिन्न विभागों के रेल अधिकारी मौजूद थे।


Author: Aapno City News
