
उत्तर पश्चिम रेलवे महा प्रबंधक अमिताभ ने सोमवार को फुलेरा रेलवे यार्ड में आयोजित एक समारोह में यार्ड डायग्राम प्रैक्टिस बुकलेट का विमोचन किया। इस अवसर पर एमडी.डीएफसी प्रवीण कुमार, डीआरएम. विकास पुरवार, पीसी एमई सुवेंदु मोहन, सीईएल़ई राजेश कुल्हरी, अरुण टेलर सीडीएमई पावर सहित मुख्यालय और मंडल के अधिकारी उपस्थित थे।

इस बुकलेट में जयपुर मंडल के क्रू की बीट में आने वाले महत्वपूर्ण स्टेशन के लगभग 25 स्टेशन के यार्ड का विवरण दिया गया है। साथ ही, अभ्यास हेतु अलग से लीफलेट भी दी गई हैं। यह बुकलेट रनिंग कर्मचारियों को प्रैक्टिस करने में मदद करेगी और यार्ड में होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाने में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।


Author: Aapno City News







