टीबी हारेगा देश जीतेगाटीबी जागरूकता कार्यक्रमों का

टीबी हारेगा देश जीतेगा
टीबी जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन

मेड़ता सिटी
टी आर लाडणवा

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान को लेकर चलाए जा रहे जागरूकता अभियान को लेकर सोमवार एवं मंगलवार को ग्राम कलरू, मालियों की ढाणी, नेतड़िया, पांचडालियों, चौपड़ों की ढाणी, औलादन, शिव आदि गांवों के राजकीय विद्यालयों में जागरूकता शिविरों का आयोजन कर विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को टीबी के प्रति जागरूक किया गया।

जानकारी के अनुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नागौर डॉ.जुगलकिशोर सैनी, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. श्रवण राव एवं मेड़ता खंड मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरके तंवर के निर्देशानुसार जागरूकता कार्यक्रमों के तहत आज ग्राम कलरू के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम में टीबी युनिट ब्लॉक हेल्थ सुपर वाईजर इरफान रजा अंसारी ने जागरूकता का संदेश देते हुए कहा कि क्षय रोग कोई लाइलाज नही है। हम क्षय रोगियों की सेवा कर समाज को इस महामारी से बचा पाएंगे, क्योकि एक धनात्मक बगलम का रोगी साथ में 15 नये रोगी तैयार कर सकता है और यह श्रृंखला चलती रही तो इसे रोक पाना मुश्किल होगा। इसलिए हमे जागरूक होकर क्षय रोग मुक्त भारत में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। कार्यक्रम में सीएचओ नेमीचंद ने टीबी की बचाव एवं उपचार की जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रामचन्द्र, नरेन्द्र, उमा शर्मा, सोनू मीणा, फिरदौश, सुभाष, अनीता देवी, एएनएम किरण कंवर आदि मौजूद रहे। अभियान के तहत इससे पूर्व ग्राम सोगावास, बासनी सेजा, डाबरियानी, बीटन आदि जगहों पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वही दूसरी ओर खंड मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरके तंवर इस अभियान का उद्देश्य टीबी रोगियों को सामुदायिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए सामाजिक भागीदारी बढ़ाने के लिए भामाशाहों को प्रेरित किया जा रहा है। टीबी उन्मूलन अभियान में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करना है

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer