
नागौर जिला पुलिस अधीक्षक ने मौका मुआयना किया, जांच जारी
मेड़ता शहर में बड़ी चोरी: अज्ञात चोरों ने एटीएम तोड़कर 17 लाख 42 हजार 600 रुपये चुराए
मेड़तासिटी
तेजाराम लाडणवा
अज्ञात चोरों ने रात्रि में मेड़ता शहर के गायत्री मंदिर के पास स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम को तोड़कर 1742600 रुपये चुरा लिए। सूचना पर मेड़ता पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश में जुटी।





मेड़ता पुलिस उप अधीक्षक रामकरण सिंह मेलिंडा ने बताया कि नकाबपोश 4-5 लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। एटीएम के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे को स्प्रे करके बंद कर दिया और गैस कटर से एटीएम को काटकर एटीएम में रखे 1742600 रुपये ले गए।
इटाजी कम्पनी के प्रतिनिधि ने बताया कि एटीएम में 17 लाख 42600 थे जिसे अज्ञात चोरों द्वारा निकाल कर ले गए सीसीटीवी के अनुसार रात्रि में 2 बजकर 50 मिनट पर घटना को अंजाम दिया गया।
घटना के बाद मेड़ता पुलिस ने पांच टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश में भिजवाई गई है और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। एक कैमरे में एक संदिग्ध आई-20 कार दिखाई दी।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस नागौर ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया है। नागौर एफएसएल ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं।


Author: Aapno City News







