भीमआर्मी ने विभिन्न मुद्दों को लेकर पाली जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

पाली-मारवाड़ में भीमआर्मी ने विभिन्न मुद्दों को लेकर पाली जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। भीमआर्मी जिलाध्यक्ष प्रताप भटनागर ने बताया कि भीमआर्मी भारत एकता मिशन ने चन्द्रशेखर आज़ाद पर हुए हमले, पटवार भर्ती में एससी एसटी व ओबीसी के तय आरक्षण के अनुरूप पदों का वर्गीकरण नही करने एवं वन रेंज ऑफिसर किशोर रांगी की बजरी माफिया द्वारा ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या करना आदि विभिन्न मुद्दों को लेकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

भीमआर्मी संस्थापक और आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर हमला किया गया था, जब वे जातीय मारपीट के शिकार पीड़ित परिवार से मिलने भगत नगरिया गांव जा रहे थे। संगठन ने मांग की है कि नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद को जेड+ सुरक्षा दी जाए, हमलावरों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए और दोषी पुलिस अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों पर कठोर कार्यवाही की जाए।

इसके अलावा, संगठन ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा निकली पटवारी भर्ती-2025 में एससी, एसटी, ओबीसी के आरक्षण नियमों की अवहेलना की गई है, जिसे संशोधन कर अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग को पूरा बैकलॉग भरते हुए संशोधित विज्ञप्ति जारी करने की मांग की है।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer