
ब्यावर
हिमांशु अग्रवाल
ब्यावर में मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतक के परिजन को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। यह सहायता राशि दिवंगत गुलाब सिंह रावत के परिजन को प्रदान की जा रही है, जिनका 18 जून 2024 को आकस्मिक दुर्घटना के कारण निधन हो गया था।

जिला कलेक्टर डॉ. महेंद्र खडगावत ने बताया कि मुख्यमंत्री सहायता कोष से यह सहायता राशि स्वीकृत कर मृतक की पत्नी सम्पत्ती देवी को प्रदान की जा रही है। यह सहायता राशि मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना में पात्र नहीं होने के कारण स्वीकृत की गई है।
राज्य सरकार का यह कदम जरूरतमंद परिवारों को संबल प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है, जिससे वे अपने जीवनयापन में सहायता प्राप्त कर सकें।


Author: Aapno City News







