
शाहपुरा
भेरूलाल लक्षकार
शाहपुरा के फुलियागेट बाहर स्थित सुखवाल समाज लालदास जी की बगीची में मंदिर निर्माण व श्रृंगी ऋषि तथा माता शांता की मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा समारोह 4 मार्च मंगलवार से विधि विधान के साथ प्रारंभ हुआ। यज्ञाचार्य पंडित योगेंद्र शर्मा के सानिध्य में आयोजित होने वाले इस समारोह में मंगलवार को प्रातः कलश यात्रा निकाली गई जिसमें समाजबंधुओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।


इस समारोह के अन्य कार्यक्रमों में बुधवार 5 मार्च को 9.15 बजे हवन व दोपहर में मूर्तियों का वास कार्यक्रम होगा। इसके अलावा, गुरुवार को प्रातः 8.15 बजे सहस्त्रधारा अभिषेक 10.32 पर प्राण प्रतिष्ठा एवं पूर्णाहुति का कार्यक्रम होगा तथा दोपहर में 12.15 बजे महाप्रसादी का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम संयोजक सूर्य प्रकाश ओझा ने बताया कि सुखवाल समाज लाल दास जी की बगीची में आयोजित होने वाले इस महोत्सव की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।


Author: Aapno City News







