
मेड़ता सिटी तेजाराम लाडणवा
मेड़ता सिटी में सोमवार को मेड़ता नामदेव समाज भवन में शंकर आई हॉस्पिटल जयपुर के सयुक्त तत्वाधान में विशाल निःशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं नेत्र लेन्स प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 95 नेत्र रोग मरीजों का चेकअप किया गया और 10 मरीजों का लेंस प्रत्यारोपण के लिए जयपुर ले जाया गया।

शिविर आयोजन कर्ता सरदार मल टेलर ने बताया कि शंकरा आई हॉस्पिटल के तत्वाधान में डॉ हर्षित, अरविंद, आकाश, अंजली और पूजा सहित मेडिकल टीम ने सेवा दी। इस शिविर में नेत्र रोग शिविर में 95 मरीज इस शिविर से लाभान्वित हुए और 10 मरीज नेत्र लेन्स प्रत्यारोपण के लिए चुने गए।
इस मौके पर अखिल भारतीय नामदेव टाक क्षत्रिय मारवाड़ी दर्जियान ट्रस्ट पुष्कर के संरक्षक व पूर्व अध्यक्ष नवरतन मल टाक, मेड़ता नामदेव दर्जी समाज अध्यक्ष श्याम सुंदर खत्ती, संरक्षक वीरेंद्र वर्मा, भगवती लाल टेलर, कन्हैयालाल रूनवाल, दिनेश ऊंटवाल, भीवराज टेलर, नवयुवक मंडल अध्यक्ष विनोद रुणवाल, समाज सेवी अमित टाक और कमल डिडवानिया सहित समाज के नागरिक मौजूद थे।


Author: Aapno City News







