खेजड़ा आश्रम में संत परसराम महाराज का भव्य जन्मोत्सव मनाया गया, करोड़ों रुपये अस्पताल के लिए दान की घोषणा


मेडतासिटी
तेजाराम लाडणवा

मेड़ता सिटी के खेजड़ा आश्रम में मंगलवार को संत परसराम महाराज के अवतरण दिवस पर भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर सत्संग प्रवचन सहित अनेक धार्मिक आयोजन हुए। आश्रम प्रांगण में प्रातः वाणी जी का भव्य बधावणा हुआ। संत व भक्तों का महा प्रसाद हुआ।

परम्परागत गैर नृत्य का आयोजन
सोजत, पाली, मेड़ता और जालौर के कलाकारों द्वारा शानदार और आकर्षक छतरी नृत्य हुआ। गैर नृत्य का आयोजन चंग की थाप के साथ हुआ। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने परम्परागत गैर नृत्य के साथ जश्न मनाया।

संत परसराम महाराज की घोषणा
इस अवसर पर संत परसराम महाराज ने अपने जीवन को समाज सेवा के लिए समर्पित करने की बात कही। उन्होंने घोषणा की कि वे करोड़ों रुपये अस्पताल के लिए लगाएंगे। इस घोषणा में साढ़े तीन करोड़ रुपये की लागत से मेड़ता सिटी अस्पताल भवन निर्माण करने की घोषणा की जो निर्माण कार्य चल रहा है, दो करोड़ रुपये सोजत सिटी अस्पताल और दो करोड़ रुपये नागौर जिला अस्पताल के लिए खर्च किए जाएंगे।

संत परसराम महाराज की सामाजिक सेवा
संत परसराम महाराज ने अपने जीवन को समाज सेवा के लिए समर्पित किया है। उन्होंने पहले भी मेड़ता और सोजत में अस्पताल के नए भवनों के निर्माण के लिए करोड़ों रुपये दान किए हैं। उनकी इस सामाजिक सेवा की सराहना की जा रही है।

समाज के लिए संदेश
संत परसराम महाराज की इस घोषणा से समाज को एक संदेश मिलता है कि हमें अपने जीवन को समाज सेवा के लिए समर्पित करना चाहिए। हमें अपने संसाधनों का उपयोग समाज के लिए करना चाहिए

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer